अभिनव इंडिया/जगन्नाथ महतो
गुुरुग्राम। जिले के बहरामपुर खटौला औद्योगिक क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर पिछले एक माह से बह रहे गंदे पानी से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोगों द्वारा शिकायत करने के बावजूद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। समासजेवी राजेश पटेल का कहना है कि क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर पिछले एक माह से नालियों का गंदा पानी बह रहा है। जगह-जगह कीचड़ हो गई है। लोगों को बदबू का सामना करना पड़ रहा है। गंदे पानी से मच्छर पैदा हो रहे हैं, जिससे संक्रामक बीमारियां फैलने का भय बना हुआ है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रशासन से बार-बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि यदि समस्या का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो उन्हें मजबूर होकर आंदोलन का रास्ता अपना पड़ेगा, जिसकी जिम्मेदारी निगम प्रशासन की ही होगी।
Comments
Leave Comments