अभिनव इंडिया/अजय शर्मा
गुरुग्राम। जीएसटी की रिटर्न दाखिल करने का समय केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय ने बढ़ा दिया है। कारोबारियों को जीएसटी की रिटर्न आगामी 31 अगस्त तक जमा करनी थी, लेकिन वित्त मंत्रालय ने उनकी समस्याआें को देखते हुए यह समय-सीमा अब आगामी 30 नवम्बर तक बढ़ा दी है। कर सलाहकार पंकज वर्मा ने बताया कि कारोबारियों को वर्ष 2017-18 के लिए फार्म जीएसटीआर9/ फार्म जीएसटी 9ए और फार्म जीएसटीआर 9सी भरने थे, लेकिन इन फार्मों को पूरा करने के लिए व्यापारियों को एडी-चोटी का जोर लगाना पड़ रहा था। क्योंकि समय-सीमा नजदीक आती जा रही थी। उन्हें कई जानकारियां भी जुटानी थी और वे तारीख बढ़ाने की मांग कर रहे थे। वित्त मंत्रालय ने उनकी मांगों पर विचार करते हुए अब 30 नवम्बर तक का समय जीएसटी रिटर्न दाखिल करने के लिए बढ़ा दिया है।
Comments
Leave Comments